(i) ए.सी. का विकास उत्पादन के बाद किलो वोल्ट स्तर तक किया जा सकता
है।
(ii) ए.सी. को बिना विशेष शक्ति व्यय के निम्न वोल्टेज से उच्च वोल्टेज में तथा
उच्च वोल्टेज से निम्न वोल्टेज में । परिवर्तित किया जा सकता है।
(iii) ए.सी. को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगमता से वितरित किया जा
सकता है और इसमें व्यय भी कम होता है।
(iv) डी.सी. की अपेक्षा ए.सी. का शक्ति व्यय कम है अरः उपभोक्ता को
ए.सी. उपयोग करने से आर्थिक लाभ होता है,
0 comments:
Post a Comment