विद्युत [ ELECTRICITY ]
विद्युत करंट की किस्में (Types of Electric Current)
विद्युत करंट की किस्में (Types of Electric Current)
विभिन्न पदार्थों में से करंट का प्रवाह निम्न प्रकार से हो सकता है -
1. चालन करंट (Conduction Current)-
धात्विक चालकों में से बहने वाली करंट, चालन करंट होती है।वे धातुएँ
जिनके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में केवल एक या दो
इलैक्ट्रोन होते हैं उनमें ये इलैक्ट्रोन लगभग मुक्त अवस्था में रहते हैं।
धात्विक चालकों में से बहने वाली करंट, चालन करंट होती है।वे धातुएँ
जिनके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में केवल एक या दो
इलैक्ट्रोन होते हैं उनमें ये इलैक्ट्रोन लगभग मुक्त अवस्था में रहते हैं।
यदि चालक पर थोड़ा सा बाह्य बल (e.m.f.) लगा दिया जाए तो ये मुक्त
इलैक्ट्रोन्स (free electrons) एक परमाणु से दूसरे में जाते हुए चालक
के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुँच जाते हैं। यही चालन करंट है।
इलैक्ट्रोन्स (free electrons) एक परमाणु से दूसरे में जाते हुए चालक
के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुँच जाते हैं। यही चालन करंट है।
2. स्थानान्तर करंट (Displacement Current)- इस प्रकार का करंट प्रवाह अचालकों में होता है। अचालकों में न तो मुक्त इलैक्ट्रोन होते हैं और न ही उनमें चालन करंट प्रवाह सम्भव है। परन्तु, उनमें बाह्य बल (e.m.f.) लगाने पर उनके | परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा के इलैक्ट्रोन्स, पॉजिटिव सिरे की ओर जाने का प्रयास करते हैं। इस प्रयास में परमाणु में इन इलैक्ट्रोन्स | का झुकाव पॉजिटिव सिरे की ओर हो जाता है। अब यदि e.m.f. की दिशा बदल दी जाए तो इलैक्ट्रोन्स भी परमाणु में अपनी स्थिति | में परिवर्तन करते हैं अर्थात् उनके झुकाव की दिशा बदलती है। यही स्थानान्तरीय करंट है। कैपेसिटर में इसी प्रकार का करंट प्रवाह होता है।
3. संवहन करंट (Convection Current)- इस प्रकार की करंट का प्रवाह इलैक्ट्रोन्स या पॉजिटिव और नेगेटिव आयन्स का द्रव, गैस या निर्वात में से प्रवाह के कारण होता है। इसमें चार्ज कैरियर (charge carrier) एक सिरे से दूसरे सिरे तक चार्ज लेकर स्वयं गति करते हैं। रासायनिक सैल, स्पार्क गैप और थर्मिओनिक वाल्व आदि में इसी प्रकार का करंट प्रवाह होता है।
0 comments:
Post a Comment